Surah Kafirun in Hindi | सूरह काफिरूँन हिंदी में- Qul ya Ayyuhal Kafirun
आज की पोस्ट में हम जानेंगे सूरह काफिरूँन हिंदी में (Surah Kafirun in Hindi). और साथ ही में जानेंगे सूरह काफिरूँन का अर्थ (Meaning) और इसे पढ़ने के फायदे। तो चलिए जानते हैं, Surah al Kafirun in Hindi.
सूरह काफिरूँन क़ुरान की 109विं आयत है, और इसमें 6 कलमें, 27 शब्द, और 98 अक्षर हैं। माना जाता है, की सूरह काफिरूँन मक्का से आई है।
Table of Contents
Surah Kafirun in Hindi
बिस्मिल्लाह हिरहमां निर्हिम
- कुल या अय्युहल काफिरून
- ला अ अबुदु मा ताबुदून
- वला अन्तुम आ बिदूना मा अ अबुद
- वला ना आबिदुम मा अबद्तुम
- वला अन्तुम आबिदूना मा अअ बुद
- लकुम दीनुकुम वलिय दीन
सूरह काफिरूँन हिंदी में अर्थ-
शुरुवात करते हैं, खुदा के नाम से जो बहुत ज्यादा रहम वाला और बहुत मेहरबान है।
- आप कह दीजिए
- कि न तो मैं उनकी सच्चे मन से इबादत करता हूँ, जिसको तुम पूजते हो।
- और न ही मैं उसको पूजता हूँ, जिसकी तुम पूजा करते हो।
- और मैं उसकी इबादत कभी नहीं करूंगा, जिसकी इबादत तुम करते हो।
- न ही तुम उसकी पूजा करोगे, जिसकी मै इबादत करता हूँ।
- तो ठीक है, आपके लिए आपका दीन ( धर्म ) , मेरे लिए मेरा दीन ( धर्म )।
यह भी पढ़ें- दुआ ए कुनूत हिंदी
यह भी पढ़ें- आयतुल कुर्सी
सूरह काफिरूँन पढ़ने के फायदे | Benefits of Surah Kafirun Hindi
सूरह काफिरूँन मक्की मानी जाती है, और कई सारे लोगों का कहना है, सूरह काफिरूँन एक चौथाई क़ुरान पढ़ने के बराबर है। सूरह काफिरूँन पढ़ने के वैसे तो कई सारे फायदे हैं, लेकिन कुछ मुख्य फायदे यह हैं-
1. सूरह काफिरूँन (Surah Kafirun in Hindi) पढ़ने का एक फायदा यह माना जाता है, की अगर किसी खजाने में सूरह काफिरूँन को पढ़कर खजाने को रखा जाए, तो खजाना महफूज रहता है, अर्थात खुदा हमारे द्वारा रखे गए खजाने की रक्षा करते हैं।
2. यदि कोई भूखा व्यक्ति इस सूरह काफिरूँन को पढ़ता है, तो उसकी भूख शांत होने लग जाती है।
3. अगर कोई व्यक्ति इस सूरह को पढ़कर खुदा को प्यारा हो जाता है, तो इस्लाम मे उसे शहीद माना जाता है, और खुदा उसे जन्नत फरमाते हैं। अर्थात अगर कोई आदमी सूरह काफिरूँन को पढ़ते पढ़ते या पढ़ने के बाद खुदा को प्यारा हो गया तो उसे शहीद माना जाता है।
4. अगर किसी को रात को अकेले में डर लगता है, तो लोगों का मानना है, की उसे सूरह काफिरूँन का पाठ करना चाहिए, कुछ दिन तक ऐसा करने से उसका डर दूर हो जाएगा। अर्थात अकेले या रात में डरने वाले को सूरह पढ़ने से डर खत्म हो जाता है।
5. सूरह काफिरूँन (Surah Kafiroon in Hindi) के पढ़ने से खुदा आपको बुरे लोगों और गन्दे कामों से दूर रखता है, और अच्छी राह पर चलता है। अगर आप भी अच्छे राह पर चलकर कुछ बड़ा करना चाहते हैं, चाहे वह पढ़ाई हो या, कुछ अन्य काम हो। तो आपको रोज सूरह काफिरूँन को पढ़ना चाहिए। ऐसा करने से खुदा का हाथ हमेशा आपके सर पर रहेगा, और आप अच्छे रास्तों पर चलेंगे, और बुरे लोगों से दूर रहेंगे।
6. नमाज़ के साथ सूरह काफिरूँन पढ़ने से खुदा हमारे द्वारा किये गए सभी पापों को माफ कर देता है, अगर आप भी अपने द्वारा किये गए पापों को खुदा से माफ करवाना चाहते हैं, तो रोज सूरह काफिरूँन (Kulya Ayyuhal Kafirun Surah in Hindi) पढा कीजिये। ऐसा करने से खुदा आपके सारे गलत कर्म माफ कर देगा, और नेकी की राह पर चलाएगा।
7. किसी भी प्रकार के डर को दूर करने में सूरह काफिरूँन एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, अगर आपको किसी भी प्रकार का डर हो, चाहे वह किसी काम को लेकर हौज़ या सेहत को लेकर हो या कुछ भी, सूरह काफिरूँन हिंदी में को पढ़ने से आपका डर खत्म होने लगेगा, और काम भी अच्छा जाएगा।
सूरह काफिरूँन (Surah Kafirun in Hindi) को पढ़ने के और भी कई सारे फायदे हैं, पर यही मुख्य हैं, आपने जाने सूरह काफिरूँन को पढने के कई सारे फायदे, तो अगर आप भी अभी तक सूरह काफिरूँन का पाठ नहीं किया करते थे, तो आज ही से शुरू करिए, सूरह काफिरूँन को पढ़ना, और आप देखेंगे, की आपकी बहुत सारी परेशानियां दूर होने लग जाएगी।
यह भी पढ़ें- सुरह इखलास
यह भी पढ़ें- फातिहा का तरिका
सूरह काफिरूँन का अर्थ | Kulya Ayyuhal Kafi run Meaning in Hindi
बहुत से हमारे ऐसे भाई या बहनें हैं, जिन्हें सूरह काफिरूँन का सही अर्थ नहीं पता है, जिससे वे सूरह काफिरूँन को पढ़ नहीं पाते हैं, और यही कारण है, की बिना समझे पढ़ी गयी यह सूरह उतनी ज्यादा काम नही आती,
अगर आपको भी यह सूरह कम या समझ मे नहीं आती है, तो पढ़िये यह सूरह काफिरूँन का विस्तृत अर्थ, जिससे सूरह काफिरूँन आपके भी बहुत काम आएगी।
तब शुरू करते हैं, खुदा के नाम से जो बहुत रहमतवाला है, और जो सब पर महरबान है।
1.सूरह काफिरूँन हिंदी में के पहले कलमे में लिखा गया है कि काफिरों तुम यह कह दो कि, यहां पर काफीर से मतलब है- अविश्वासी
2. दूसरे कलमे का अर्थ है कि, अविश्वासियों तुम यह कह दो कि जिसकी मैं इबादत करता हूँ, तुम उसकी इबादत नहीं करोगे।
3. तीसरे कलमे का अर्थ है, और जिसकी पूजा आप सब करते हैं, उसकी इबादत मैं नहीं करूंगा। अर्थात जिसे आप लोग परवरदिगार मानते हैं, और पूजते हैं, मैं उन्हें नहीं पूजूँगा।
4. सूरह काफिरूँन (Surah Kafirun in Hindi) के चौथे कलमे का अर्थ है, कि आप लोग जिसे तुम अपना परवरदिगार मानते हो, मैं उसे अपना खुदा नहीं मान सकता। या जिसे तुम पूजते हो, मैं उसे नहीं पूज सकता।
5. पाचवे कलमे का अर्थ है कि, और यह भी है जिसे मैं अपना परवरदिगार मानता हूं, उसे तुम नहीं पूजना चाहते, या तुम नहीं पूजोगे।
6. सूरह काफिरूँन (Qul ya Ayyuhal Kafirun in Hindi ) के छठे और आखरी कलमे का अर्थ है, कि तो ठीक है जिसे मैं पूजता हुन, उसे आप मत पूजो, और जिसे तुम पूजते हो, उसे मैं नहीं पूजूँगा, इसलिए आपके लिए आपका दिन ( धर्म ) सही है, और मेरे लिए मेरा दिन ( धर्म ) सही है।
सूरह काफिरूँन के बारे में | Surah Kafiroon in Hindi
सूरह काफिरूँन को काफिरूँन के रूप में भी जाना जाता है, जिसका मतलब होता है अविश्वासी। सूरह काफिरूँन (Surah Kafiroon in Hindi) , क़ुरान की 109विं सूरह है। इसमें उपस्थित 6 छंद हैं, और 6 कलमों का अपना ही महत्व है।
माना जाता है, की सूरह काफिरूँन मक्का से उतरी है, तभी इस सूरह को बहुत पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि, जो भी इस सूरह को पढ़ता है, उसे खुदा का आशीर्वाद मिलता है। कुछ लोग सूरह काफिरूँन हिंदी में को एक चौथाई क़ुरान भी कहते हैं, और माना जाता है, की पवित्र कुरान की यह सूरह काफिरूँन एक चौथाई क़ुरान पढ़ने के बराबर है।
सूरह काफिरूँन को कई तरह की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी पढ़ा जक्ता है, यह पवित्र क़ुरान की 109 विं आयत है, और इसमें 6 कलमे हैं, 6 कलमें, अपने मे ही एक विस्तृत अर्थ। छिपाए हुए हैं, जिसे हमने अभी पढा।
सूरह काफिरूँन (Surah Kafirun in Hindi) को एक चौथाई क़ुरान भी कहा जाता है, यानी कि यह सूरह क़ुरान का एक चौथाई हिस्सा पढ़ने के बराबर है। लोगों का मानना है कि सूरह काफिरूँन पढ़ने से खुदा का हाथ हमेशा सर पर रहता है। और सारी परेशानियां भी दूर होने लगती हैं। सरह काफिरूँन पढ़ने के बहुत सारे फायदे भी हैं ,
(जैसे डर लगने पर, कोई अच्छा काम शुरू करने पर या नमाज़ के दौरान सूरह काफिरूँन पढ़ने से खुदा अपना आशीर्वाद हमारे साथ बनारखता है।), जिनपर हमने अभी चर्चा की। आशा है आपको सूरह काफिरूँन की अहमियत का पता चल गया होगा।
सूरह काफिरूँन में काफिर शब्द क्या है? और क्या किसी को काफिर कहना गलत है?
सूरह काफिरूँन में काफ़िर शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिसका अर्थ होता है, अविश्वासी। जो केवल एक शब्द मात्र ही है। और ऐसे लोगों को कहा जाता है, जो किसी और धर्म को मानते हैं, और सूरह काफिरूँन (Surah Kafiroon in Hindi) के आखिरी कलमे में कहा गया है,
आपके लिए आपका धर्म सही है, और मेरे लिए मेरा धर्म सही है। इसलिए काफ़िर केवल एक शब्द मात्र है, और इसे अन्य धर्म वालों को कहा जाता है, किसी को भी काफिर कहना किसी की तौहीन नही है, और काफ़िर कहना बिल्कुल गलत नही है। कुछ लोग काफ़िर कहने पर तौहीन समझते हैं, यह बिल्कुल गलत है।
Conclusion | Qul ya Ayyuhal Kafirun in hindi
आज आपने जानी सूरह काफिरूँन हिंदी में (Surah Kafirun in Hindi). और साथ ही में जाना सूरह काफिरूँन का अर्थ (Meaning surah kafiroon in hindi) और इसे पढ़ने से होने वाले बहुत सारे फायदे (Benefits of Surah Kafirun Hindi). आशा करते हैं, आपको आज की हमारी यह पोस्ट पसन्द आई होगी,
और इस (Qul ya Ayyuhal Kafirun in Hindi) Post से बहुत कुछ सींखने को भी मिला होगा, ऐसी ही और जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहिए, हमारे साथ, और विजिट करते रहिए aayatsays.com पर।