Chautha Kalma in Hindi | 4th Kalma Tauheed- चौथा कलमा तौहीद हिंदी में
आज हम पढेंगे चौथा कलमा तौहीद हिंदी में (Chautha Kalma in Hindi), और साथ मे ही जानेंगे चौथे कलमे का हिंदी अर्थ और इसे पढ़ने के कुछ फायदे (Meaning and Benefits). तब चलिए शुरू करते हैं 4th Kalma Tauheed in Hindi.
Table of Contents
Chautha Kalma in Hindi-
” ला इलाहा इल्लल्लाहु वह – दहु ला शरीक लहू लुलुल,
मुल्कु व लहुल हम्दु युहीय व युमीतु व – हु – व,
हय्युल – ला यमूतु अब – दन अब जुल – जलाली,
वल इस्मानी बियदि – हिल खैर – हु – अला कुल्हि क़ीन क़रार “
Chautha Kalma Tauheed Meaning-
खुदा के बराबर कोई बड़ा नहीं है, खुदा के अलावा कोई इबादत करने लायक भी नहीं। पूरी कायनात में उसका कोई भी साझेदार नहीं, पूरी कायनात का मालिक वही है, सबकुछ इस दुनिया मे उसी का है। सारी तारीफें उसी के लिए हैं, जिसने सभी को बनाया है,
और सभी को मिटाएगा भी वही। खुदा हमेशा सभी की भलाई चाहता है, वह अच्छे कर्म करने वालो के लिए अच्छा है, और बुरे कर्म करने वालों के लिए बुरा। हर किसी चीज पर कादिर है खुदा।
चौथा कलमा (Chautha Kalma in Hindi) याद होने के साथ ही इस महत्वपूर्ण कलमे का अर्थ भी पता होना बहुत जरूरी है, इसलिए कलमा याद करने के साथ ही में इसका अर्थ भी जरूर जान लें।
यह भी पढ़ें- तीसरा कलमा हिंदी में
यह भी पढ़ें- दुआ ए कुनूत
चौथा कलमा क्या है ?
इस्लाम धर्म मे कुल कल्मव की संख्या 7 है, परन्तु ज्यादातर लोग केवल 5 ही कलमों पर ध्यान देते हैं। जो हैं-
- कलमा तैय्यबा
- कलमा शहादत
- कलमा तमजिद
- कलमा तौहीद ( चौथा कलमा )
- कलमा इस्तिगफार
इनमें से ही चौथा कलमा (Chautha Kalma Hindi Mai) भी एक है, जिसे ज्यादातर लोग कलमा ए तौहीद के नाम से भी जानते हैं। चौथे कलमे। में खुदा के विशाल रूप को दर्शाया गया है, और दिखाया गया है, की खुदा कितना महरबान है।
चौथे कलमे (Chautha Kalma Tohid) को क्यों पढ़ें ?
पहला कलमा यानी कि कलमा ए तौहीद पाँचो कलमों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कलमा है, जो कि सभी पढ़ना पसन्द करते हैं। चौथे कलमे में खुदा की विशालता को दर्शाया गया है, और खुदा के बारे में बहुत कुछ बताया भी गया है,
चौथा कलमा तौहीद पढ़ने के बहुत सारे अन्य फूड भी हैं, जो इस कलमे को पढ़ने वाले को मिलते हैं। तब अगर आप भी चौथा कलमा (Chautha Kalma in Hindi) तौहीद अभी तक नहीं पढ़ रहे थे, तो आज से ही शुरू कीजिए चौथे कलमे को पढ़ना और देखिए खुदा किस प्रकार आप पर महरबान होता है।
यह भी पढ़ें- आयतुल कुर्सी
यह भी पढ़ें- सूरह फातिहा
चौथे कलमे को पढ़ने के फायदे | Kalma Tauheed Benefits
चौथे कलमे तौहीद (Chautha Kalma Tauheed) को सही तरीके से पढ़ने के बहुत सारे फायदे हैं, जो खुदा इस कलमे को पढ़ने वाले को अता फरमाता है, इस कलमे को पढ़कर होने वाले कुछ मुख्य फायदे नीचे दिए गए हैं-
1. चौथे कलमे में एक प्रकार से खुदा की तारीफ की गई है, और यदि आप इस कलमे को रोजाना पढ़ते हैं, तब आप खुदा के बहुत करीबी बन जाते हैं। इसलिए रोज चौथे कलमे को पढ़ा करें।
2. इस कलमे (4th Kalma in Hindi) को पढ़ने से खुदा हमारी हिफाजत करते हैं, और सभी परेशानियों को हमसे दूर ही रखते हैं।
3. चौथे कलमे को पढ़ने से दिन भर शरीर मे ताजगी बनी रहती है, और हमारा दिन अच्छा गुजरता है।
4. चौथा कलमा खुदा की इबादत करने का एक अच्छा तरीका है, इस कलमे को पढ़कर हम खुदा की शरण मे चले जाते हैं।
5. इस कलमे को अगर रोजाना सही तरीके से पढ़ा जाए तब शरीर ठीक रहता है, बीमारियों से दूर रहते हैं।
6. इस कलमे (Chautha Kalma Tauheed) को पढ़ने से खुदा हमे बुरे लोगों और बुरी चीजों से हमेशा दूर रखने की कोशिश करते हैं, और हम बुरी चीजों से बचे रहते हैं।
7. चौथे कलमे तौहीद को रोजाना सही से पढ़ने पर काम में तरक्की होती है, और काम बढ़ता है। घर मे भी बरक्कत होती है।
8. इस कलमे को पढ़ने से खुदा का हाथ सदा हमारे सर पर रहता है, और हम जिस भी काम को शुरू करते हैं, उसमे हमे कामयाबी मिलती है।
चौथे कलमे तौहिद को पढ़ने के और भी बहुत से फायदे हैं, जो कि इस कलमे को सही तरीके से पढ़ने वालों को मिलते हैं। इसलिए हमें रोजाना चौथे कलमे तोहिद को पढ़ना चाहिए।
About Chotha Kalma Tohid in Hindi
चौथे कलमे को कुछ लोग कलमा ए तौहिद कहते हैं, तो कुछ लोग चौथा कलमा। चौथा कलमा पाँचो कलमों में एक बबूत महत्वपूर्ण कलमा है। चौथे कलमे में खुदा की इबादत करने और साथ ही खुदा की विशालता के बारे में बताया गया है।
तौहिद कलमे को पढ़ने के और भी कई सारे फायदे हैं, जिसमे से हमने कुछ ऊपर बताए, जो खुदा इस कलमे (Chautha Kalma in Hindi) को सही तरीके से पढ़ने वाले को खुदा अता फरमाता है, इसलिए सभी इस्लामिक धार्मिक लोग चौथे कलमे को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं,
और इसे रोजाना पढ़ने की हिदायत देते हैं, वैसे तो सभी कलमे पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है, परन्तु चौथा कलमे तौहिद (4th Kalma in Hindi) को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, इसलिए सभी को कलमा ए तौहिद रोजाना पढ़ना चाहिए।
Conclusion | 4th Kalma in Hindi
आज आपने जाना चौथे कलमा तौहीद हिंदी में (Chautha Kalma in Hindi) . और साथ ही में जाना चौथे कलमे का हिंदी अर्थ, और इसको पढ़ने से होने वाले, कुछ फायदे (Chautha Kalma Tauheed Meaning and Benefits). आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी, बताइये नीचे कमैंट्स में,
तथा 4th Kalma in Hindi ऐसी ही अन्य रोचक और जानकारीयुक्त पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ, और विजिट करते रहिए Aayatsays पर।